Education money
Education money हमारी लाइफ के लिए कितना useful है इससे हमारी life में क्या changes हो सकते है। इसकी importancy को एक कहानी से समझने का प्रयास करते हैं।
एक बार एक राजा शिकार खेलने वन में गया और रास्ता भटक गया। रास्ता खोजते खोजते उसे अंधेरा हो चुका था भूख और प्यास से पीड़ित होकर पूरी तरह से थक चुका था। तभी अचानक उसे तीन बालक खेलते हुए नजर आए। राजा ने उन तीनों को बुलाकर अपने को भूखा प्यासा होना बताया और कुछ खाने की मंशा जाहिर की। वे तीनों नजदीक ही स्थित अपने गांव में दौड़कर गए और शीघ्र ही भोजन व पानी लेकर के आए। राजा ने भोजन व पानी पीकर अपने को संतृप्त किया और प्रसन्नचित होकर बोला —
है बालकों ! तुम तीनों ने मुझ भटके हुए को भोजन ,पानी उपलब्ध करवाकर मुझे नया जीवन दिया है मै राजा हूँ। मुझसे जो चाहो मांग सकते हो
एक बालक के द्वारा बहुत सारा धन व हीरे जवाहरात मांगे गए
दूसरे ने बड़ा बंगला व् गाड़ी की मांग की
और तीसरे ने अच्छी शिक्षा व् उच्च शिक्षा प्राप्त करने की मांग की।
राजा के द्वारा तीनो की इच्छाओं को उदारतापूर्वक पूर्ण कर दिया। समय की गति के साथ ही दोनों बालको के द्वारा माँगा गया धन व बंगला गाड़ी कालकवलित हो चुके थे जबकि शिक्षा प्राप्त करने वाला बालक एक विद्धान व धनी व्यक्ति बना ।
प्यारे बच्चों ! Education वह Money है जो कभी नष्ट नहीं होता बल्कि इसको जितना use करते है उतना ही grow करता है। बाकी संसार में मौजूद जितने भी धन है खर्च करने पर घटते ही जाते है।
संस्कृत का वह श्लोक तो सुना ही होगा।
न चोरहार्यम न च राजहार्यम
न भ्रातृ भाज्यम न च भारकारि।
व्यये कृते वर्धते एव नित्यं
विद्या धनं सर्वधनप्रधानम ।
अथार्थ – विद्या रूपी जो धन है वह सब धनो से प्रधान धन है ,बड़ा धन है ,सबसे H धन है यह न तो चोरों के द्वारा चुराए जा सकता है न राजा के द्वारा छीना जा सकता है नहीं इसका भाइयों में बंटवारा किया जा सकता है और यह भार बढ़ाने वाला भी नहीं है इसे तो हम जितना खर्च करें उतना ही बढ़ता है।
इसलिए हम सभी को गलत तरीके से मनी कमाने की बजाए Education रूपी Money पर Specially Focus करना चाहिए। यदि आप सभी को VIP Facilities भोगना है जैसे Expensive कारों का सफर करना, फाइव स्टार होटल में रुकना, एक्सपेंसिव ड्रेसेस पहनना । तो आपको Education रूपी Money को Earn करना पड़ेगा और करते ही रहना पड़ेगा ।
भले ही प्राचीन समय में शिक्षा को धन का रूप माना गया है परंतु आज के समय में शिक्षा को धन का साधन माना जा सकता है क्योंकि जब माता पिता अपने बच्चों को विद्यालय रूपी शिक्षा के लिए भेजते हैं तब इसी उद्देश्य के साथ भेजते हैं कि वह पढ़ लिखकर Good Jobs या Good business करें । हालांकि इसी उद्देश्य को लेकर यदि हम विद्यालयी शिक्षा को सीरियस होकर Life से Link करते हुए Earn करते हैं तो यह एजुकेशन रूपी Knowledge हमें Good Jobs , Good Business के साथ-साथ Good Person भी बनाता है।