The art of public speaking:
नमस्कार साथियों, दुनियां में हर एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति यह चाहता हैं कि में एक सफल वक़्ता बनकर लोगों के सामने प्रभावशाली व्यक्तित्व पेश करू । लेकिन दोस्तों, कई लोग तो इस कला में माहिर हो जाते हैं और कई लोग सफल नहीं हो पाते ।
What are the 5 arts of public speaking? How can I learn the art of public speaking?
तो चलिए , यह कंटेंट उन लोगों को सफ़ल वक्ता बनने की और अग्रसर करेगा जो वास्तव में बनना चाहता है।
1 प्रबल इच्छा – शक्ति –— यदि आपको, लोगो के सामने बेबाक़ बोलना हैं , उनसे प्रभावशाली संवाद करना है, मंच पर पब्लिक के सामने अपना प्रभाव स्थापित करना है तो सबसे पहले आपके पास यह सब करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए । आपकी इच्छाशक्ति आपको इस औऱ बराबर लगाए रखेंगी और उसी मार्ग पर,उसे सीखने की और अग्रसर करती रहेगी।
यदि आप वास्तविकता में कुछ करना चाहते है और आपकी इच्छा शक्ति उस ओर प्रबल है तो दुनियां की कोई भी शक्ति आपको रोक नहीं सकती ।
“प्रबल है यदि आपकी इच्छाशक्ति तो, काम के प्रति दिल मे आग लग जाती है ।
तूफां है दिल मे कुछ कर गुजरने का, तो सारी कायनात साथ लग जाती है ।” — by vsp sir
2. घोर आत्म-विश्वाश — मंच संचालन/भाषण कला में निपुण होने के लिए अपने आप पर घोर आत्मविश्वास होना चाहिए । मंच संचालन या संवाद कला में निपुणता हेतू प्रबल इच्छाशक्ति के बाद आत्म विश्वास जरूरी हो जाता है । क्योंकि –
किसी भी कार्य की सफ़लता घोर आत्म विश्वास पर ही निर्भर करता है ।
हमें अपने ज्ञान अथवा knowledge पर इतना आत्मविश्वास होना चाहिए की किसी के सामने संवाद करने पर घबराहट नहीं हो । सामने वाले को हमेशा अपने से कम knowledge वाला समझना चाहिए ताकि बेझिझक संवाद किया जा सके ।
मंच पर बोलते समय अपनी बात को श्रोताओं तक घोर आत्मविश्वास के साथ पहुँचाना चाहिए , चाहे श्रोता उस बात को जानते हो जिसे आप कह रहे हो फ़िर भी आप अपनी styal में, अपने लहज़े में प्रभावशाली ढंग से आत्मविश्वास के साथ रखना चाहिए।
3. नॉलेज ऑफ़ पॉवर —– अब आपकी इच्छाशक्ति भी प्रबल है और आपको यह भी पता है की सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बहुत आवश्यक है लेकिन यहाँ प्रश्न यह उठता है की आत्मविश्वास आएगा कहा से ???? बहुत ही सिम्पल है यदि आपको अपना आत्मविश्वास ग्रो करना है तो अपनी नॉलेज को ग्रो करना होगा।
क्योकि बिना नॉलेज ऑफ़ पॉवर के आत्मविश्ववास को ग्रो करना केवल कल्पना मात्र है।
अब आपके दिमाग में यह विचार आया होगा की नॉलेज ,जो हमें प्राप्त करनी है वह किस field की होनी चाहिए। यहाँ आपको बता दू कि ऐसा कोई field निश्चित नहीं है जो confidence dovelope करता हो।
आपको नॉलेज ऑफ़ पावर के लिए केवल learning focus करना है। अथार्त
दिनभर में आप जो कुछ भी करते है वहां से कुछ न कुछ सिखने पर focus करे।
हर दिन नया सिखने का प्रयास करते रहे ,चाहे किसी भी फील्ड की नॉलेज हो।
जितना आप नया सीखते रहेंगे उतना आपका नॉलेज पावर बढ़ता रहेगा और यही से आपका कॉन्फिडेंस लेवल ग्रो करेगा।
4 भाषण /मंच संचालन की तैयारी —– साथियों , अब यदि आपका कॉन्फिडेंस लेवल ग्रो कर चूका है तो आप मंच पर बोलने के काबिल बन चुके है। जब भी आपको मंच पर बोलने का मौका मिले उसे हाथ से न जाने दे,
किससे related कार्यक्रम है। क्या बोलना है। किस विषय पर बोलना है। कोन -कोन से अतिथि आने वाले है। क्या क्या कार्यक्रम होने वाले है।
इन सभी बिन्दुओ पर focus करते हुए कार्यक्रम से पहले ही एक स्क्रिप्ट तैयार कर लेना चाहिए।
मेरा विश्वास है यदि आप इसी तरह आगे बढ़ते है तो एक दिन आप बेस्ट स्पीकर बनकर उभरेंगे।
Manch Sanchalan Screept वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
https://startuptip.in/the-art-of-conversation
by vsp sir
Your writing style is engaging and captivating. It kept me hooked from start to finish. To learn more, click here.