व्यक्तित्व की परिभाषा
किसी व्यक्ति के जीवन, करियर, विकास और उपलब्धियों में व्यक्तित्व की अहम भूमिका होती है। व्यक्ति के जीवन का यह विशेष तत्व अक्सर उसकी सफलता और नाकामी तथा उसकी जीत और हार का फैसला करता है। अंग्रेजी भाषा में पर्सनाल्टी( व्यक्तित्व) ऐसा शब्द है जिसके सटीक परिभाषा देना मुश्किल है। इससे बहुत सी चीजें जुड़ी है जैसे कद, काठी । अन्य चीजें उसके पहनने-ओढ़ने से जुड़ी है। बहुत से लोग कहते हैं कि इसका आशय अच्छे आचरण से हैं जबकि अन्य इसे नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं। बहरहाल,सच्चाई तो यह है कि व्यक्तित्व में इन चीजों के शामिल होने के अलावा भी बहुत सी चीजें और हैं । किसी व्यक्ति का कोई या सभी पहलू , जो दूसरों को आकर्षित करते हैं और उनकी सराहना कर पाते हैं, को व्यक्तित्व कहा जा सकता है। इसको इस तरह कह सकते हैं, व्यक्तित्व सुंदररता जैसी चीज है, जिसकी आसानी से सराहना तो की जा सकती है , लेकिन उस को परिभाषित करना मुश्किल है। इसके बावजूद इसे परिभाषित करने का प्रयास किया जाना चाहिए ।
बहुत से शब्दकोशों में व्यक्तित्व की परिभाषा कुछ इस प्रकार दी गई :
• एक अलग ही अच्छा चरित्र ।
• किसी व्यक्ति की समग्र विशेषता (मानसिक, भावनात्मक)
• किसी व्यक्ति की विभिन्न विशेषता, जो उसे अन्य लोगों से अलग करती है।
• किसी व्यक्ति की विशेषताओं और गुणों को समग्र रूप से देखा जाए और वह अन्य लोगों से अलग हो, खासतौर पर उसमें सामाजिक रूप से स्वीकार्य विशेषता हो।
इन सभी परिभाषाओं से एक सबसे महत्वपूर्ण शब्द उभरकर आया है वह है विशेषता, इसकी व्याख्या इस तरह कर सकते हैं।
• कुछ विशेषताएं या गुण (अच्छे या बुरे) जो किसी व्यक्ति को दूसरों से अलग करते हैं।
• कुछ खास गुण, जो व्यक्ति की अपनी व्यक्तिगत पहचान बनाते हैं।
• मानसिक या नैतिक गुण, जो व्यक्ति को अन्य लोगों से अलग करते हैं।
अब देखते हैं कि शब्दकोशों में गुण शब्द की क्या परिभाषा दी गई:
• किसी व्यक्ति की अच्छाइयां।
• व्यक्ति की कुछ विशेषताएं, जो अच्छी या खराब, वांछित या अवांछित हो सकती हैं।
• किसी चीज का गुणवत्ता स्तर, जब उसकी तुलना उसी तरह की अन्य चीजों से की जाए ।
बहरहाल ,ऊपर कही गई सारी बातों को जब आप एक साथ रखेंगे एक बात स्पष्ट रूप से सामने आती है। कि किसी व्यक्ति के व्यक्तिगत गुणों से ही उसके व्यक्तित्व का निर्माण होता है । अंग्रेजी में यह दो शब्दों का संगम होता है पर्सनल और क्वालिटी । इसकी झलक आपके व्यवहार में देखने को मिलती है, यह आपके अंदर के गुणों को प्रदर्शित करता है । यह कई तथ्यों का सकारात्मक मेल है। यदि एक गुण अच्छा है, लेकिन दूसरा खराब है तो कुल मिलाकर प्रभाव अच्छा नहीं पड़ेगा ।
उदाहरण के लिए-
• कोई व्यक्ति लंबा हो सकता है, लेकिन यदि वह झुक कर चलता है तो वह इस फायदे को खो देता है।
• यदि कोई अच्छी और प्रभावशाली महिला अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती है तो वह अपना आकर्षण खो देती है।
• कोई व्यक्ति गरीब हो लेकिन वह विनम्र और अच्छे व्यवहार वाला हो तो अच्छा प्रभाव छोड़ता है।
व्यक्तित्व विकास के तथ्य
बहुत से लोग सोचते हैं कि व्यक्तित्व तो जन्मजात गुण होता है। ऐसा नहीं है। अन्य चीजों की तरह यह विकसित होता है। बहुत से तथ्य हैं जिन्हें देखना पड़ेगा और उनमें सुधार की कोशिश करनी चाहिए, जिससे कि समय बीतने के साथ यह तथ्य सकारात्मक और उपयोगी गुणों के रूप में सामने आए। इन तथ्यों को अलग-अलग बांटा जा सकता है, जिन्हें बाहरी और आंतरिक नाम दिया जा सकता है।
बाहरी तथ्य::
कद काठी— यह जन्मजात है, इसके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता। हालांकि कई अन्य तथ्य हैं, जिससे कद काठी को बेहतर बनाकर खुशनुमा प्रभाव छोड़ा जा सकता है। इनमें शरीर पर चर्बी पर , मोटापा न चढ़ने देना, मांसपेशियों और शरीर की देखभाल शामिल है।
चाल ढाल—यह व्यक्ति की चलने फिरने से संबंधित होता है। कोई व्यक्ति सीधा खड़ा होता है और तन कर तथा नपे तुले कदमों से चलता है तो वह अच्छा प्रभाव छोड़ता है। यह आदत बगैर ज्यादा प्रयास से विकसित की जा सकती है सतर्क चाल, जैसे रैंप वॉक पर हमेशा ध्यान दिया जाता है।
वेशभूषा— यह कहने की जरूरत नहीं है कि कपड़ों का सही चयन किसी के व्यक्तित्व को निखारने में मदद देता ।
बातचीत—बातचीत हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। व्यक्ति एक साल की उम्र से ही बातचीत शुरू कर देता है, लेकिन हममें से अधिकांश लोग बातचीत के सही तौर तरीके को नहीं अपनाते। प्रभावशाली संवाद किसी व्यक्ति की कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। घर और दफ्तर में मतभेद उभरना और बाद में उससे अप्रिय स्थिति का पैदा होना खराब बातचीत का ही नतीजा होता है ।
संवाद— यह किसी व्यक्ति की क्षमता पर निर्भर करता है कि वह अपने विचार या राय को इस तरह व्यक्त करें जिससे कि वह अपेक्षित नतीजे पा सकें प्रभावी संवाद किसी व्यक्ति की सफलता में प्रभावी भूमिका निभाते हैं यह एक कला है और व्यक्तित्व को बेहतर बनाने के लिए इसे सीखना जरूरी है
तहजीब— यह किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को परिभाषित करने में इसकी अहम भूमिका होती है अच्छे आचरण और तौर तरीके वाला व्यक्ति ज्यादा बेहतर और सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है
आंतरिक तथ्य
साहस—किसी व्यक्ति में यह पहला और जरूरी गुण है, क्योंकि यह ऐसा गुण है जो सभी उपलब्धियों को हासिल करने में मददगार होता है । यह सही कहा गया है कि साहस के बगैर आप कुछ हासिल नहीं कर सकते ।
उदारता—हर व्यक्ति अपने जीवन में मुश्किल दौर से गुजरता है और ऐसे समय में वह दूसरों से मदद और समर्थन की उम्मीद करता है। दूसरों की मदद करना और उनके प्रति उदारता दिखाना अच्छा गुना है।
नेतृत्व— यह ऐसा है, जिसकी हर परिस्थिति और रोजमर्रा से सम्बंधित हर पहलुओं में जरूरत होती है। व्यक्ति को जीवन में सफलता और दूसरों का सम्मान हासिल करने के लिए अपने में यह गुण ज्यादा से ज्यादा विकसित करना चाहिए।
विनम्रता— व्यक्ति को विनम्र होना चाहिए, ना तो उसे बड़बोला और न ही उसे अपनी उपलब्धियों के बारे में बेवजह की बातचीत करनी चाहिए। उसकी उपलब्धियों के संबंध में दूसरे बातचीत करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
सकारात्मक सोच— यह एक ऐसी चाबी है , जिससे कोई भी बंद दरवाजा खुल सकता है। यह कैसा गुण है, जिसकी बदौलत आप अपनी किसी भी योजना में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।
सहिष्णुता— दूसरों की गलतियों और बेवकूफियो को लेकर सहनशील होना अच्छे संकेत हैं। चाहे आपकी आलोचना क्यों ना हो रही हो , आपको उसे सही ढंग से लेते हुए परिपक्वता दिखाना सीखना चाहिए।
सच्चाई— जहां तक संभव हो, व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में सच्चाई का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। यह आपके व्यक्तित्व में नया आयाम जोड़ता है। लोग सच्चे व्यक्ति का भरोसा करते हैं और ऐसे लोगों का सम्मान किया जाता है।
अन्य— इसके अलावा भी बहुत से ऐसे गुण है, जिन्हें व्यक्तित्व में निखार के लिए सीखना चाहिए। इसके बारे में ब्यौरा दिया गया है। यह चीजें हमारे आदतों में दिखती है, आमतौर पर यह उम्र और समय पर निर्भर करती है। लिहाजा इसमें बदलाव करते हुए इसे विकसित किया जा सकता है। इन गुणों को आप जितना विकसित करेंगे, आप उतने ही बेहतर इंसान बनेंगे। किसी ने सही कहा है कि यह गुण उन ईंटो की तरह है जिनसे मकान बनाए जाते हैं ।
आंतरिक गुण:एक नजर
• क्षमता, प्रवृत्ति, सिद्धांत पर अमल, सोच, ध्यान
• शारीरिक भाषा( बॉडी लैंग्वेज), आचरण
• आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धात्मकता, एकाग्रता, रचनात्मकता, स्पष्ट विचार, स्थायित्व,
• अनुशासन, समर्पण, दृढ़ संकल्प,
• अनुभव, उत्साह, तहजीब, सिद्धांत, उत्सुकता, ऊर्जा
• ईमानदारी, लक्ष्य पर ध्यान,
• मार्ग निर्देशन, अच्छा स्वास्थ्य, लक्ष्योन्मुखी,
• परिश्रम, दूसरों की मदद, खुशमिजाज, स्वास्थ्य, विनम्रता,
• रुचि, पहल, आजादी
• सही फैसला लेना, न्यायशील
• ज्ञान, जुझारूपन
• अध्ययनशील नेतृत्व करने वाला, अच्छा श्रोता
• उद्देश्य, याददाश्त, मानसिक क्षमता, प्रेरणा
• स्वच्छता, आवश्यकता आधारित जरूरतें
• आशावादी, दूसरों की राय सुनने को तैयार
• योजना, धैर्य और समय का पाबंद
• विभिन्न कौशलों में सिद्धहस्त
• तर्क वितर्क की क्षमता, गंभीरता, हुनर, इमानदारी
• समय प्रबंधन, दृढ़ता, खुद में बेजोड़, बहुआयामी
• मूल्यो के प्रति निष्ठा, इच्छा शक्ति, आत्म बल
• बातचीत में कुशल, महारत, उपलब्धियां हासिल करने की इच्छा, दमखम और जोश ।