How do make Good Effective life

स्वागत स्वागत ! आप का startup tips पर बहुत बहुत स्वागत है। आपका यहा तक पहुँचना ही यह साबित करता है, कि आपमें एक जुनून है कुछ करके दिखाने का, अपने आपको प्रूव करने का, लोगों के बीच अपना स्टेटस बनाने का, Better life  जीने का ।

तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुँच चुकें है ।आपको यहा पर वह Knowledge , वह  Power , वह  self -confidence  मिलेगा ,जिसे अपनी life   में  Involve  करके आप एक Effective  जीवन जी सकेंगे।

साथियो ! आज के इस  Competitive  समय में कोन नहीं चाहेगा? कि वह स्टेंडर मेंटेन करके चलने वाले लोगो की कतार में शामिल हो | कोन नहीं चाहेगा ? कि वह एक Effective  Personality  के रूप में लोगो के आये सामने आये | मुझे लगता है कि इस तरह कि चाह सभी लोगो में रहती है | किन्तु यह केवल अधिकतर लोगो की चाह ही बनकर रह जाती है, क्योकि वे लोग अपने Comfort life    से निकलने का प्रयास ही नहीं करते | कम्फर्ट लाइफ से निकलकर कुछ नया सिखने का प्रयास ही नहीं करते |

साथियो ! यदि आप लोगो ने रोज कुछ नया सीखना बंद कर दिया है तो समझ लेना आपके लिए Life   को जीना Hard  होने वाला हे , क्योकि ये दुनिया हरपल Update  होती रहती है ।और अगर आपको भी दुनिया के साथ चलना है तो हरपल अपडेट रहना ही पड़ेगा | सबसे महत्वपूर्ण बात ! Technology  के  field  में तो आपको  update  रहना  ही पड़ेगा, क्योकि सबसे पहले इसी के कारण आपके जीवन में  Work  productvity  stop  होगी | दूसरी बात यदि आप लोग अपने समय को  Waste  करते है जैसे- दोस्तो के साथ केवल टाइम पास के लिए समय बिताना, बिना किसी उद्देश्य के फोन पर लगे रहना, दोस्तो के साथ  दुर्व्यसनों में लगे रहना(सिगरेट पीने जाना,शराब पीने जाना) । यह सब आपके समय को वेस्ट करते है फिर इसके बाद अगर आप चाहो की मेरी वर्क प्रोड्क्टिविटी बढ़े , तो यह कतई संभव नही है क्योंकि हमारे पास  time  है कहा ? जो कुछ समय है उसको तो हम लोग फालतू वेस्ट कर देते है  । हमें अपने Daily  work  के बाद भी समय निकालना पड़ेगा ताकि रोज कुछ न कुछ नया सीखें और अपनी वर्क प्रॉडक्टिविटी बढ़ती रहें।

How to increase personality

Effective life habbits

One thought on “How do make Good Effective life

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *