स्वागत स्वागत ! आप का startup tips पर बहुत बहुत स्वागत है। आपका यहा तक पहुँचना ही यह साबित करता है, कि आपमें एक जुनून है कुछ करके दिखाने का, अपने आपको प्रूव करने का, लोगों के बीच अपना स्टेटस बनाने का, Better life जीने का ।
तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुँच चुकें है ।आपको यहा पर वह Knowledge , वह Power , वह self -confidence मिलेगा ,जिसे अपनी life में Involve करके आप एक Effective जीवन जी सकेंगे।
साथियो ! आज के इस Competitive समय में कोन नहीं चाहेगा? कि वह स्टेंडर मेंटेन करके चलने वाले लोगो की कतार में शामिल हो | कोन नहीं चाहेगा ? कि वह एक Effective Personality के रूप में लोगो के आये सामने आये | मुझे लगता है कि इस तरह कि चाह सभी लोगो में रहती है | किन्तु यह केवल अधिकतर लोगो की चाह ही बनकर रह जाती है, क्योकि वे लोग अपने Comfort life से निकलने का प्रयास ही नहीं करते | कम्फर्ट लाइफ से निकलकर कुछ नया सिखने का प्रयास ही नहीं करते |
साथियो ! यदि आप लोगो ने रोज कुछ नया सीखना बंद कर दिया है तो समझ लेना आपके लिए Life को जीना Hard होने वाला हे , क्योकि ये दुनिया हरपल Update होती रहती है ।और अगर आपको भी दुनिया के साथ चलना है तो हरपल अपडेट रहना ही पड़ेगा | सबसे महत्वपूर्ण बात ! Technology के field में तो आपको update रहना ही पड़ेगा, क्योकि सबसे पहले इसी के कारण आपके जीवन में Work productvity stop होगी | दूसरी बात यदि आप लोग अपने समय को Waste करते है जैसे- दोस्तो के साथ केवल टाइम पास के लिए समय बिताना, बिना किसी उद्देश्य के फोन पर लगे रहना, दोस्तो के साथ दुर्व्यसनों में लगे रहना(सिगरेट पीने जाना,शराब पीने जाना) । यह सब आपके समय को वेस्ट करते है फिर इसके बाद अगर आप चाहो की मेरी वर्क प्रोड्क्टिविटी बढ़े , तो यह कतई संभव नही है क्योंकि हमारे पास time है कहा ? जो कुछ समय है उसको तो हम लोग फालतू वेस्ट कर देते है । हमें अपने Daily work के बाद भी समय निकालना पड़ेगा ताकि रोज कुछ न कुछ नया सीखें और अपनी वर्क प्रॉडक्टिविटी बढ़ती रहें।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.