Manch Sanchalan Kaise Kare | भाषण की शुरुआत कैसे करे एंकरिंग कैसे करे इन हिंदी? मंच पर अतिथियों का स्वागत कैसे करें? Anchoring script- Annual Function of School.
मंच संचालन स्क्रिप्ट Manch Sanchalan Screept
विद्यालय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
ईश्वर के आशीर्वाद से अपनी वाणी को प्रारंभ करता हूं, नया जोश नई उमंग से भरा ये दिन आरंभ करता हूं ।
बजा दो एक बार दिल खोल कर तालियां, ताकि में कार्यक्रम को आरंभ करता हूं।
श्री गणेश में करता हूं राष्ट्र के वन्दन से ,वंदे मातरम के ज्योतिर्मय अभिनंदन से ।
लिए भावना भव राष्ट्र की वंदन करता हूं, सबसे पहले मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं ।।
मैं विद्या शंकर प्रजापत आप सभी का आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम एनुअल फंक्शन में तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
आज के हमारे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान सरपंच साहिबा ……….. , कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्रीमान…………. , मंचासीन शिष्ट, विशिष्ट अतिथि गणमान्य , विद्यालय के भविष्य निर्माण कर्ता स्टाफ साथी, गांव से पधारे हुए गणमान्य नागरिक और विद्यालय के शोभा वर्धक छात्र-छात्राएं
आप सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत
आज बड़े हर्ष का विषय है कि हमारे विद्यालय में एनुअल फंक्शन { तरंग } का आयोजन किया जा रहा है विद्यालय में जब-जब इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं सभी छात्र छात्राओं को अपनी कला और प्रतिभाओं का प्रदर्शन ऐसे मंचों से जरूर करना चाहिए ।
कर्म भूमि पर फल के लिए श्रम सबको करना पड़ता है -2 , रब सिर्फ लकीरे देता है रंग हमको भरना पड़ता है।
इन्हीं रंगों को भरने के लिए विद्यालय हमें मंच प्रदान करता है विद्यालय के इस मंच पर जब आप अपनी कलाओ का प्रदर्शन करते हैं तब आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता चला जाता है और जीवन में अगर आपको बहुत कुछ पाना है तो कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी है क्योंकि किसी शायर ने कहा है कि
बैठे-बैठे जिंदगी बर्बाद न कीजिए, जिंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए ।
रोके अगर आसमान हमारी रास्तों को, तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए ।।
हमें निरंतर अपने आप को सक्षम और समर्थवान बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए जैसा कि कहा भी गया है कि
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है -2 , मेहनत पर मेहनत करो तो तकदीर बन जाती है ।
जितनी मेहनत हमारी द्वारा की जाएगी तकदीर खुद-ब-खुद बनती चली जाएगी अगर हमें अपनी मंजिल को पाना है तो पूरे आत्मविश्वास के साथ, मजबूत इरादों के साथ लगातार संघर्ष करना पड़ेगा ।
जीतू हमें यह खुद से वादा करो, जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो ।
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे, मजबूत इतना अपना इरादा करो ।।
–सरस्वती पूजा अर्चना – तो चलिए , अपने मजबूत इरादों के साथ अब आगाज करते हैं आज के इस एनुअल फंक्शन का और शुरुआत करते हैं ईश्वरीय पूजा अर्चना से ।
तू ज्ञान है संस्कार है तू ही जीवन आधार -2, तेरी कृपा जिस पर हुई जीवन उसका साकार है ।
मैं आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच साहिबा और विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय जी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे मंच पर आए और मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण और धूपबत्ती करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करें ।
हम तो खुद दीप बने झिलमिल तेरे चरणों में जलते हैं, तेरी रहमत के ध्रुव तारे बन पुष्प हृदय में खिलते हैं।
सुख की खुशबू सृष्टि में है क्या अंधकार हम भूल गए,यह दिव्यओर दिव्य दिवा सब तेरी सब तेरी कृपा से पलते हैं।।
इस पूजा अर्चना के साथ मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारा विद्यालय सफलता की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करें और यहां के छात्र-छात्राएं अपने जीवन में कामयाब बने इस विद्यालय का नाम रोशन करें।
मंगलम मंगलमय वरदान दो, शुभ सदन शुभ हो सदा शुभ गान दो ।
शंक ना भय रंच ना कोई पंक ना, द्वन्द दम्भो से परे ये जहान दो ।।
–-स्वागत– ईश्वर की मंगल कामना का आशीर्वाद लेने के बाद हम अग्रसर होते हैं स्वागत वेला की तरफ ।
हमारे देश की संस्कृति में अतिथियों को भगवान का दर्जा दिया गया है । अतिथि सत्कार करना हमारी परंपरा रही है एक दूसरे का रिस्पेक्ट करना हमारी परंपरा है हम लोग समाज में रहकर सामाजिक जीवन जीते हैं इसलिए इस प्रकार के मानवीय मूल्यों को हम लोग निभाते रहे हैं ।
भारत की परंपरा है अतिथि सत्कार ,ग्रहस्थ जीवन में पुण्य हे अतिथि सत्कार ।
अतिथि सत्कार ही होती है देश की पहचान ,पवित्र भावो की प्रबलता है अतिथि सत्कार ।।
स्वागत परंपरा को निभाते हुए मैं आग्रह करूंगा विद्यालय की सम्मानीय अध्यापिका …………….से कि वे मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान सरपंच साहिबा को माला पहनाकर उनका सम्मान करें
श्रीमान…{ किसी स्टॉफ साथी का नाम }….. से आग्रह करूंगा कि वह विराजमान श्रीमान (…….सरपंच पति का नाम…… ) जी का माला पहनाकर स्वागत करें
शिष्ट, विशिष्ट अतिथियों के स्वागत हेतु रिप्रेजेंट करने के लिए (…..दूसरा संचालन करने वाला या किसी स्टाफ़ साथी को यह काम दिया जा सकता है जो अतिथियों के बारे में ज़्यादा जानता ……… ) से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह नेक्स्ट नामो का अनाउंस करे ।
{ एक एक करके सभी अतिथियों का नाम अनाउंस करना और उनका माला पहनाकर सम्मान करते जाना }………..…….……………………………………
( सभी अतिथियों को माला पहनाने के बाद )
अतिथि देवो भव कहती है भारत की धरा । स्वागत करके आपका निभा रहे हैं परंपरा।
स्वागत बेला में चार चांद लगाने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं दिव्या रायका एंड पार्टी को वह अतिथियों के स्वागत में मंच पर अपना नृत्य प्रस्तुत करें ।
…………….. Dance…………
अतिथियों के स्वागत और सम्मान के बाद हम प्रोग्राम को गति देते हुए हमारे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को प्रारंभ करते हैं।
आसमान ऊंचाइयों पर हम परवाज करते हैं । हमारे मेहमानों के सर सम्मान का ताज भरते हैं।
प्रतिभाओं को और प्रतिभाशाली बनाने के लिए, खुशियों से भरी इस महफिल का आगाज करते हैं।
1 फैंसी ड्रेस कॉम्पेटिशन – आज के इस कार्यक्रम का जो फर्स्ट पार्ट है वह है फैंसी ड्रेस कॉम्पेटिशन । इसमें जो पार्टिसिपेंट स्टूडेंट्स है वह अपनी चित्र विचित्र वेशभूषा के साथ आपके सामने इस मंच पर कैटवॉक करेंगे ।
जजस अपने जजमेंट के लिए अपनी अंकतालिका के साथ अलर्ट रहें
तो चलिए बिना समय गवाए में आवाज दे रहा हूं कंपटीशन के फर्स्ट पार्टिसिपेंट क्लास सेवेंथ पूजा रायका ।
ये राजस्थानी वेशभूषा में अपना प्रदर्शन करेगी
………………..
बहुत ही शानदार प्रस्तुति शानदार प्रस्तुति के लिए शानदार तालियां
नेक्स्ट पार्टिसिपेंट क्लास सिक्स राधा कृष्ण सुदामा रुक्मणी के किरदार की वेशभूषा में निशा एंड पार्टी
……………….
अपनी चित्र विचित्र वेशभूषा का प्रदर्शन आपके सामने , कैटवाक कर रही है निशा एंड पार्टी
अगला जो प्रतिभागी है उसका नाम है कृष्णा प्रजापत जो एक वकील की वेशभूषा में आपके सामने मंच पर प्रदर्शन कर रही हैं
………………
बहुत ही शानदार मोमेंट
अगला नाम है निशा प्रजापत क्लास सेवेंथ की छात्रा है जो नर्स के रूप में आपके सामने कैटवॉक करेगी
…………………….
नेक्स्ट मूवमेंट के लिए आमंत्रित है 8th क्लास की छात्रा राधे रायका जो राजस्थानी वेशभूषा के साथ मंच पर आ रही है
…………….
बहुत सुंदर प्रदर्शन छात्रा के द्वारा तालिया बजती रहना चाहिए
[ इसी प्रकार एक एक करके सभी प्रतिभागी कैटवॉक करते है ]
अंत मे फैंसी ड्रेस कॉम्पेटिशन के सभी प्रतिभागियो को एक साथ मंच आमन्त्रित करता हु सभी प्रतिभागी एक साथ अपनी वेशभूषा का प्रदर्शन करे
एक बार जोरदार तालिया इन सभी प्रतिभागियों के लिए।
2 पूजा रायका —अब हम कार्यक्रम की नृत्य प्रस्तुतियों को प्रारंभ करते है सर्वप्रथम में आमंत्रित करता हु पूजा रायका को । वो अपना नृत्य ‘ मेनू लहँगा लादे सोनिया’ पंजाबी सांग पर अपना नृत्य प्रस्तुत करें ।………………..जोरदार तालिया इस शानदार प्रस्तुति के लिए।
3 कामिनी महावर एंड पार्टी – अब बात करते हैं राजस्थान की संस्कृति की
झुकाना चाहे तो पत्थर की तरह अकड़ आ जाती है, अक्सर हम में वो राजस्थानी बात आ जाती है
ए आसमां अपनी हदों को और ऊंचा कर, हमसर भी उठाए तो पगड़ी तुझे छू के आ जाती है।
ऐसा ही राजस्थान की संस्कृति से परिपूर्ण एक नृत्य ” थाने काजलियो बना लूं नैना में बसा लूं ” इस गीत पर नृत्य करने के लिए आ रही है कामिनी महावर एंड पार्टी। वे मंच पर आए और अपना नृत्य प्रस्तुत करें।
4 तृप्ति सैनी – अब अगला जो प्रतिभागी है उसका नाम है जिया सैनी क्लास सेवेंथ की छात्रा है और अपना नृत्य लेकर आ रही है “थाडे रहियो सूबेदार ” गीत पर । वह मंच पर आए और अपना नृत्य प्रस्तुत करें।
5 आरती गुर्जर एंड कोमल राइका – अब मैं आमंत्रित करता हूं आरती गुर्जर एंड कोमल रायका जो कक्षा एक के छोटे-छोटे बच्चे हैं और अपनी कविता प्रस्तुत करेंगे ” गोल गोल जामुन बनाने वाला कौन “
इनके सम्मान में मैं कहना चाहूंगा
इन् नन्हे फूलों पर इतना एहसान करना, छूये ऊंचाइयों को खुदा से यह फरमान करना।
और कुछ ना सही देने के लिए इनको कम से कम ताली उसे तो उनका सम्मान करना।
आमंत्रित है माया गोचर एंड नीलम राइका ।
6 सविता गोचर – एक और कविता के लिए मैं आमंत्रित करता हूं कक्षा पांच की छात्रा सविता गोचर को । अपनी देशभक्ति कविता ” मेरे वतन में रहने वाले जन-जन का सम्मान हो ” इस देशभक्ति कविता को मंच पर प्रस्तुत करें।
7 विकास बैरवा – बच्चों जीवन के इस संघर्ष में खुशी के पल हमें जहां से मिले बटोर लेना चाहिए नृत्य भी एक ऐसी कला है जो हमें खुशी प्रदान करता है।
जिंदगी का हर पल हो उत्सव ऐसा कल हो जाए कदम ऐसे पड़े धरती पर की जीवन नृत्य हो जाए।
जी हां बच्चों जीवन हमेशा नृत्य की तरह होना चाहिए जो हमें हर पल हर क्षण खुशी देता रहे
अगले नृत्य के लिए मैं आमन्त्रित कर रहा हूं विकास बेरवा को जो अपना हरियाणवी सॉन्ग ” हाय रे मेरी मोटो” पर नृत्य ले कर आ रहा है वह अपना नृत्य मंच पर प्रस्तुत करें ………
तालियां हो जाए इन कलाकारों के लिए।
8 संजू रेबारी – अब जो सॉन्ग आ रहा है आजकल उस सॉन्ग का बड़ा ट्रेड चल रहा है ” मेरी री सास के पांच पुतर थे” इस सॉन्ग पर नृत्य के लिए मैं आमंत्रित करता हूं संजू रेबारी को वह मंच पर आए और अपना नृत्य प्रस्तुत करें।
प्रमाण पत्र वितरण व संबोधन – अब कार्यक्रम का थोड़ा रूख परिवर्तन करते हुए हम कार्यक्रम के अगले पार्ट पर चलते है जो इस कार्यक्रम का बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है वह है साइटेशन डिस्ट्रीब्यूशन अथार्थ प्रशस्ति पत्र वितरण
विद्यालय के इस सेशन में छात्र छात्राओं के द्वारा जितने भी एडमिरेबल कार्य किए गए हैं उन्हें चार भागों में डिवाइड किया गया है
साइटेशन फ़ॉर डीसीप्लेन , साइटेशन फ़ॉर हाईएस्ट अटेंडेंट ,साइटेशन फ़ॉर हाइजिन ,साइटेशन फ़ॉर गेम्स परफॉर्मेंस
तो सबसे पहले मैं अनुशासन के लिए प्रशस्ति पत्र लेने के लिए बुला रहा हु ………………….. वो मंच पर विराजमान …………….से प्राप्त करे
अगला जो प्रशस्ति पत्र है सर्वाधिक उपस्थिति के लिए उसके लिए आमंत्रित हैं ………………….. वह अपना प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें श्रीमान …………….
साफ सफाई व स्वच्छता के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के लिए आवाज दे रहा हूं ………………………..वो मंचासीन श्रीमान …………………………जी से अपना प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें
एंड गेम्स में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चुना गया है ………………………. वह अपना प्रशस्ति पत्र प्राप्त करें श्रीमान
एक बार जोरदार तालियां हो जाए इन सभी प्रशंसनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं के लिए
इन बच्चों के लिए मैं कहना चाहूंगा की
जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जी हां बच्चों हमें इस संघर्ष से भरे जीवन को पार करते हुए हर मोड़ पर सफल होते हुये चलते जाना है क्योंकि जो संघर्षों को पार करके निकलता है वही असली हीरा बनता है। वही वास्तविकता में सफल व्यक्ति बनता है।
भामाशाह सम्मान — अब उन भामाशाओं का नाम पुकार रहा हूं जिन्होंने इन सामाजिक व आर्थिक रूप से इस विद्यालय के विकास में अपना सहयोग प्रदान किया मैं उन दानदाताओ लिए कहना चाहता हूं ,
सागर में जल की कमी नहीं होती, सूर्य में ऊर्जा की कमी नहीं होती।
आपके धन से कुछ अंश विद्यालय में आ जाए तो है दानदाताओं इससे धन की कमी नहीं होती।
जी हां सही जगह पर किया गया दान कभी निरर्थक तक नहीं रहता विद्यालय विकास से छात्रों का भविष्य तय होता है और यहीं से आपके गांव का विकास शुरू हो जाता है।
तो में सबसे पहले भामाशाह के रूप में सम्मान प्राप्त करने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं …….
……………….. वे अपना सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र/ प्रतिक चिन्ह मंच पर विराजमान श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी से प्राप्त करें
इनके सम्मान में जोरदार तालियां
अगला नाम है श्रीमान …………………………. इनका भी योगदान सराहनीय है यह भी अपना प्रशस्ति पत्र / प्रधानाचार्य महोदय जी से प्राप्त करें प्रतीक चिन्ह श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी से प्राप्त करें
श्रीमान …………………….. जी को मैं आमंत्रित करता हूं कि उनका विद्यालय में अपना जो योगदान है उसके लिए श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी से अपना प्रशस्ति पत्र/ प्रतीक चिन्ह प्राप्त करें
और अंत में मैं आमंत्रित करता हूं श्रीमान …………………………. वे भी अपना सम्मान श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी से प्राप्त करें।
इन सभी भामाशाहो का जो विद्यालय विकास में योगदान रहा है उसके लिए विद्यालय परिवार की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद।
पूर्व छात्र परिषद – कार्यक्रम की अगली कड़ी में, मैं अब उन नामों की घोषणा करता हूं जो विद्यालय में अध्ययन पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों का एक संगठन है पूर्व छात्र परिषद । पूर्व छात्र परिषद से जुडे हुए जो छात्र है उनका विद्यालय के विकास हेतु नीतियां बनाना एवं उस दिशा में विद्यालय की प्रबंध समिति के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय विकास में जो सहभागिता निभाते हैं वह वास्तव में सराहनीय है प्रशंसनीय है।
सबसे पहले मैं आमंत्रित करूंगा पूर्व छात्र ………………….….………… वह अपना सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र / प्रतीक चिन्ह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान ……………. से प्राप्त करें।
अगला जो पूर्व छात्र है वह है …….………………………. वह भी अपना सम्मान प्रशस्ति पत्र / प्रतिक चिह्न के रूप में मंच पर विराजमान श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय जी से प्राप्त करें। इस संगठन के सम्मान में 2 पंक्तियां कहना चाहता हूं।
विद्यालय से जो मिला आपको वह हमेशा आपको याद रहे, दुआ करता है विद्यालय कि आप हमेशा आबाद रहे।
देते रहे विद्यालय में अपना हमेशा योगदान ,पढ़ते हैं आपके छोटे भाई यहां यह बात हमेशा याद रहे।
एक बार इनके सम्मान में जोरदार तालिया हो जाये । इनके योगदान और सहयोग हेतु विद्यालय की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद।
संबोधन – प्रशस्ति पत्र वितरण एवं भामाशाह सम्मान के बाद अब मैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हमारे प्रधानाचार्य महोदय जी को इन पंक्तियों के साथ आमंत्रित करता हूं की
यह हुनर ये रहनुमाई ऐसी सादगी की के कैफीयत नहीं देखी।
किरदार तो बहुत देखे हैं जमाने में मगर आप जैसी शख्सियत नहीं देखी।
जी हां बच्चों हमारे हर दिल अजीज श्रीमान ……………. से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे मंच पर आए और अपनी मधुर वाणी से अपने विचार व्यक्त करते हुए हमें अनुग्रहित करे ।
9 नीता रायका एंड पार्टी – अब मुझे लगता है आप सब बोर हो गए होंगे, तो चलिए बच्चों आपकी बोरियत को दूर करते हैं। और प्रस्तुत करते हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम को।
मैं नृत्य करने के लिए बुलाना चाहता हूं नीता रायका एंड पार्टी को । ” या गज भर पानी ले चली” सॉन्ग पर नीता रायका एंड पार्टी अपना नृत्य प्रस्तुत करें।
10 दीपक गोचर – इस बेहतरीन नृत्य के बाद में एक कविता ” जब अक्ल बाटने लगे विधाता लंबी-लगी कतारें ” को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करता हूं दीपक गुर्जर को वह अपनी कविता प्रस्तुत करें।
सच्चाई और प्यार की तस्वीर है ये बच्चे ,नफरत नाम भी नहीं जानते हैं ये बच्चे।
काश इन बच्चों का सा दिल हो जाए हमारा, क्योंकि इस दुनिया में यही है सबसे सच्चे।
इस बच्चे के सम्मान में जोरदार तालिया हो जाए।
11 मीनाक्षी शर्मा – अब अगली नृत्य के लिए है मैं आमंत्रित कर रहा हूं मिनाक्षी शर्मा को वह अपने फिल्मी सॉन्ग ” धीमे-धीमे ” पर अपना नृत्य प्रस्तुत करें।
12 कविता एंड पार्टी – इस फिल्मी सॉन्ग के बाद अब एक और राजस्थानी नृत्य ” लड़ली लूमा झूमा रे मारो गोरबंद नखरालो ” इन पंक्तियों के साथ आमंत्रित कर रहा हूं कविता एंड पार्टी को –
जिण पर जनमया सपूत महान बी मरुधर पर है म्हन अभिमान ।
वह है मारो थान, राजस्थान , जय जय राजस्थान ।
राजस्थानी संस्कृति से परिपूर्ण इस नृत्य को कविता एंड पार्टी मंच पर प्रस्तुत करें ।
………………… इन प्रतिभागियों के सम्मान में अपनी जानदार तालियां बजा दो ।
13 मनीषा सैनी – अगले नृत्य के लिए आमंत्रित कर रहा हूं मनीषा सैनी को । वो नृत्य लेकर आ रही है मीणा सॉन्ग “खींच खींच के निशान तू मारदे ” पर । तनीषा सैनी अपना नृत्य प्रस्तुत करें ।
……………….. जोरदार तालियां इस शानदार जानदार ऊर्जा से भरी प्रस्तुति के लिए ।
14 सानिया एंड पार्टी –
कल ना हम होंगे ना गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा ।
जो लम्हे हैं चलो हंस कर बिता ले, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा ।
तो हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए और तालियां बजाते रहिए ।
अगले नृत्य को लेकर आ रही है सानिया एंड पार्टी । “म्हारे लारा कुण कटेगो बाजरो ” इस सॉन्ग पर सानिया एंड पार्टी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें……………….
बहुत ही शानदार प्रदर्शन छात्राओं के द्वारा ।
15 रीति बैरवा – अगले नृत्य की प्रस्तुति लेकर के आ रही है आठवीं क्लास की छात्रा रीति बैरवा । ” ये दाऊद की छोरी छे ” फिल्मी सॉन्ग पर रीति बैरवा अपना डांस प्रस्तुत करें ।
विदाई कार्यक्रम –
सांस्कृतिक कार्यक्रम अभी और बाकी है मगर उससे पहले मैं यहां कार्यक्रम के रस में परिवर्तन करना चाहता हूं ।
आज ट्वेल्थ क्लास के विद्यार्थियों ने हमारे विद्यालय में अध्ययन काल के 12 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं मुझे लगता है कि आप सभी ने इस विद्यालय में अपने परिवार की भांति अपनापन महसूस किया होगा और मैं आशा करता हूं कि यही अपनापन और यही लगन आप सभी हमेशा आगे भी जारी रखेंगे क्योंकि जहां पर जितना ज्यादा अपनापन और लगन होती है वहीं पर आप ज्यादा से ज्यादा सीख सकते हैं । बच्चों –
किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है ,यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है
सिर उठाकर यदि आसमान को देखोगे बार-बार तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है
ऐसी ही कामना के साथ मैं ट्वेल्थ क्लास के छात्र छात्राओं को मंच पर आमंत्रित करता हूं और साथ ही आमंत्रित करता हूं इलेवन्थ क्लास की छात्राएं कृष्णा शर्मा ,रुक्मणी प्रजापत और छात्र विष्णु सैनी, मायाराम रायका ये ट्वेल्थ क्लास के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर विदाई कार्यक्रम संपन्न करें ।। सहयोग करेंगे श्रीमान ……..
चलो तुम्हें विदा करते हैं खुद से हम जुदा करते हैं, तकदीर तुझे दे बुलंदी खुदा से हम दुआ करते हैं
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए, साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए।
चलो अपनी अपनी आंखें बंद कर ले क्या पता ख्वाबों में गुजरा हुआ कल मिल जाए।
18 कृष्णा शर्मा एंड पार्टी – मैं आमंत्रित करता हूं भारती शर्मा एंड पार्टी को एक सामूहिक विदाई गीत “करते हैं विदा तुमको यह रीत पुरानी है” भारती शर्मा एंड पार्टी अपना गीत प्रस्तुत करें।
19 विक्की चोबदार – अगला सामूहिक विदाई गीत लेकर के आ रही है विक्की चोबदार ‘ टूटे दिलों से हम आपको क्या विदा दे’ इस गीत को विक्की चोबदार मंच पर आकर के प्रस्तुत करें।
20 तनीषा सैनी – विदाई गीतों की इस कड़ी में अगला जो गीत ले कर के आ रही है तनीषा सैनी । देखा हजारो दफा आपको । तनीषा सैनी इस गीत को प्रस्तुत करें।
21 निशा रायका एंड पार्टी – एक और सामूहिक विदाई गीत जिसे प्रस्तुत करने जा रही है निशा रायका एंड पार्टी गीत के बोल है ” भूल ना सकोगे हमें भूल कर भी “। निशा रायका एंड पार्टी अपना सामूहिक गीत प्रस्तुत करें।
विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार हमेशा यह दुआ करता है कि यह बच्चे अपनी मंजिल को प्राप्त करें और भविष्य में इन्हें उन बुलंदियों तक प पहुंचाने में यथासंभव सहयोग करेगा।
22 विकाश बैरवा ओर वीरेन्द्र – अब हम वापिस सांस्कृतिक कार्यक्रम की ओर चलते हैं और मैं आवाज दे रहा हूं एक नृत्य के लिए विकास बेरवा और वीरेंद्र प्रजापत को जो नृत्य कर रहे है “लाम्बी लाम्बी लाज थारा तिका तीखा नैन” सॉन्ग पर।
23 नीतू बैरवा – आज के इस कार्यक्रम का अंतिम सॉन्ग प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं नीतू बेरवा को जो कि एक फिल्मी सॉन्ग ” रूप की करे रखवाली” पर नृत्य करने जा रही है आमंत्रित है नीतू बेरवा।
हमारे विद्यालय में आज जो यह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया गया उससे मिली प्रेरणा और विद्यालय विकास छात्र-छात्राओं के विकास से संबंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए मैं विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय जी से रिक्वेस्ट करूंगा कि वह आज के इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा करें।
The art of conversation{बातचीत की कला}
[ आपको यह कंटेंट कैसा लगा हमे जरूर बताएं ]
.